स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पंचांग के अनुसार भौम प्रदोष व्रत पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 8 जनवरी की रात 11 बजकर 58 मिनट से हो रहा है और अगले दिन यानी 9 जनवरी को रात 10 बजकर 24 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।
प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा का शुभ मुहूर्त संध्याकाल 5 बजकर 41 मिनट से रात 8 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी की भी पूजा जरूर करें। इस दिन उपवास रखने से बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं और सफलता में आने वाली हर बाधा को दूर कर देते हैं।