स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी(Ekadasi) को देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) का व्रत किया जाता है इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 23 नवंबर दिन गुरुवार को किया जाएगा।
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि (Ekadashi date) 22 नवंबर को रात 11 बजकर 3 मिनट से आरंभ हो रही है और अगले दिन यानी 23 नवंबर को रात 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। देवउठनी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 50 मिनट से सुबह 8 बजकर 9 मिनट तक का है। वही संध्याकाल पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजकर 46 मिनट तक का रहेगा।