Spiritual: जानिए Shri Krishna Janmashtami की सही तिथि

देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं कृष्ण जन्मोत्सव(krishna birth anniversary) का पावन पर्व। इस दिन लोग उपवास रखते हैं और रात्रि 12 बजे बाल गोपाल के जन्म के बाद प्रसाद वितरण करके अपना उपवास(fasting) खोलते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
janmastami.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं कृष्ण जन्मोत्सव(krishna birth anniversary) का पावन पर्व। इस दिन लोग उपवास रखते हैं और रात्रि 12 बजे बाल गोपाल के जन्म के बाद प्रसाद वितरण करके अपना उपवास(fasting) खोलते हैं।

इस साल भाद्रपद माह (Bhadrapada month) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से लग रही हैं और इसका समापन 7 सितंबर की शाम 4 बजकर 14 मिनट पर होगा। 

भगवान कृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra)में हुआ था तो इस मान्यता के अनुसार 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाएंगे। इस दिन विधिवत भगवान की पूजा आराधना और व्रत करने से साधक के जीवन में प्रभु की कृपा बनी रहती हैं।