स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : चतुर्दशी या चौदहवां दिन घरों में यमराज (Yamraj) की पूजा की जाती है। नरक चतुर्दशी (hell chaturdashi) को रात्रि के समय यम के निमित्त दीपदान करने का विधान है इसलिए रात में दक्षिण दिशा की ओर यम के नाम का दीप अवश्य प्रज्वलित करना चाहिए। यह दीपक इस साल 24 अक्टूबर 2022 को शाम को 05 बजकर 27 मिनट से पहले जलाया जाएगा।
दीपक को घर के मुख्य द्वार के बाईं तरफ थोड़ा सा अनाजा जैसे गेहूं या धान जमीन पर रखकर उसका घेर बनाकर उसके ऊपर सरसों के तेल का एकमुखी दीपक जलाया (lit a lamp) जाता है और इस दीपक के पास फूल और जल चढ़ाकर परिवारवालों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।