स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मासिक शिवरात्रि (Monthly Shivratri)का व्रत पंचांग (Almanac) के अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाएगा। भगवान शिव शंकर की पूजा (worship) आराधना को समर्पित होता हैं। इसी तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।
इस व्रत को अखंड सौभाग्यवती (Akhand Saubhagyavati) की कामना से किया जाता है।
पूजन का शुभ मुहूर्त— धार्मिक पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 17 मई को रात्रि 10 बजकर 28 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 18 मई को रात्रि 9 बजकर 42 मिनट पर समापन होगा। ये व्रत 17 मई बुधबार को करना उत्तम रहेगा। मासिक शिवरात्रि में शिव आराधना रात्रि में करना श्रेष्ठ माना जाता हैं। इस दिन व्रत पूजन करने से साधक के सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं और सुख शांति व समृद्धि की प्राप्ति होती हैं।