स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 27 दिसंबर से आरंभ हो चुका है और 25 जनवरी 2024 को समापन हो जाएगा। इस माह को धर्म कर्म के कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना गया है। पौष माह में सूर्य साधना उत्तम बताई गई हैं। माना जाता है कि इस पूरे महीने अगर सूर्य साधना की जाए तो निरोगी काया का आशीर्वाद मिलता है।इसके साथ ही पौष माह में पड़ने वाला रविवार भी महत्वपूर्णा होता है । इस महीने में पितरों का श्राद्ध (Shraddha of ancestors) व तर्पण करने से लाभ की प्राप्ति होती है और कष्ट दूर हो जाते हैं।