Vaastu Shaastra : भाग्य बदलने के लिए लगाए ये पौधे

भारतीय वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के साथ, चीनी फेंगशुई (chinese feng shui) में भी मनी प्लांट को घर में लगाना शुभ माना गया है। मनी प्लांट (money plant)  को आग्नेय कोण में नीले कांच की बोतल में पानी भरकर लगाना चाहिए।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
plant

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के साथ, चीनी फेंगशुई (chinese feng shui) में भी मनी प्लांट को घर में लगाना शुभ माना गया है। मनी प्लांट (money plant)  को आग्नेय कोण में नीले कांच की बोतल में पानी भरकर लगाना चाहिए। हर दिन पानी बदलते रहना चाहिए। इसे लगाने से परिवार के लोगों में प्रेम बना रहता है और आर्थिक कमी कभी नहीं होती।

घर में बांस के पौधे(bamboo plant) लगा सकते हैं- फेंगशुई के अनुसार बांस के पौधे सुख व समृद्धि के प्रतीक होते हैं। कांच के जार में छोटे आकार के बांस के पौधों को लाल धागे में बांधकर दुकान, प्रतिष्ठान में ईशान या उत्तरी दिशा में रखने से आर्थिक प्रगति होने लगती है।

बेडरूम के नैऋत्य कोण में टेराकोटा या चीनी मिट्टी के फूलदानों में सूरजमुखी के फूल लगा सकते हैं। 

ऊंचे व घने वृक्ष घर के दक्षिण या पश्चिम भाग में घर की दीवारों से थोड़ी दूर ही लगाना चाहिए।