आर्थिक परेशनिया दूर करने के लिए घर में लगाएं ये पौधा

वास्तुशास्त्र (architecture) के अनुसार, मोहिनी का पौधा (Mohini plant) वैसे तो कई सारे रंगों में आता है। लेकिन गहरा हरा और हरा गुलाबी रंग का ये पौधा घर में लगाना सबसे अच्छा माना जाता हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mohini plant

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वास्तुशास्त्र (architecture) के अनुसार, मोहिनी का पौधा (Mohini plant) वैसे तो कई सारे रंगों में आता है। लेकिन गहरा हरा और हरा गुलाबी रंग का ये पौधा घर में लगाना सबसे अच्छा माना जाता हैं। आप इस पौधे को घर की उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगा सकते हैं। इस दिशा में लगाना लाभकारी होता हैं।  इसके अलावा अगर आप आर्थिक समस्याओं (Financial problems) से मुक्ति चाहते हैं तो मोहिनी प्लांट को आप घर के प्रवेश द्वार पर भी लगा सकते हैं। इस पौधे को ईशान कोण में लगाया जाए तो इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहती हैं और सुख शांति (happiness and peace) की कमी नहीं रहती हैं। नकारात्मकता का नाश हो जाता हैं और सकारात्मक माहौल चारों ओर रहता हैं। आप चाहे तो इस पौधे को घर के लिविंग रुम या फिर बेडरुम में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से रिश्तों में मिठास हमेशा बनी रहती हैं।