Spiritual: सावन शिवरात्रि के दिन की पूजा मुहूर्त

देबादिदेव भगवान शिव(Lord Shiva)  की पूजा चार प्रहर में की जाती है। सावन(Sawan) शिवरात्रि के दिन प्रथम प्रहर की पूजा का समय शाम 07 बजकर 21 मिनट से रात 09 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
shiva.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देबादिदेव भगवान शिव(Lord Shiva)  की पूजा चार प्रहर में की जाती है। सावन(Sawan) शिवरात्रि के दिन प्रथम प्रहर की पूजा का समय शाम 07 बजकर 21 मिनट से रात 09 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। द्वितीय प्रहर की पूजा रात 09 बजकर 54 मिनट से रात 12 बजकर 27 मिनट तक की जाएगी। तृतीय प्रहर की पूजा  रात 12 बजकर 27 मिनट से सुबह 03 बजे तक और सुबह 03 बजे से सुबह 05 बजकर 33 मिनट तक पूजा का चतुर्थ प्रहर रहेगा। 

सावन मास की शिवरात्रि के व्रत पारण (fasting) का शुभ मुहूर्त 16 जुलाई को सुबह 05 बजकर 33 मिनट से दोपहर 03 बजकर 54 मिनट तक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, व्यक्ति को सावन मास में सात्विक भोजन (pure food)करना