स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ज्योतिष अनुसार कार्तिक मास (Kartik Month) में तुलसी जी को जल अर्पित करना फलदायी माना जाता है। रोजाना सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने बाद तुलसी (tulsi) जी को जल अर्पित करें। कार्तिक मास में रोजाना सुबह शाम तुलसी का दीपक (Lamp) जलाएं। आपको बता दें कि यह दीपक शाम को 5 बजे से 7 बजें के बीच में ही जलाएं। कार्तिक मास में तुलसी पूजा करते वक्त दीपक जलाएं और साथ ही शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।। इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है और धन लक्ष्मी का घर में वास होता है।