Spiritual : जानिए ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि और मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि (full moon date) पर स्नान दान (bath donation)और पूजा पाठ (prayer lesson) का खास महत्व होता हैं। इस दिन उपवास रखकर देवी देवताओं की पूजा करने से धन, समृद्धि, सफलता और संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्ण हो जाती हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
full moon jayesthh.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पूर्णिमा तिथि (full moon date) पर स्नान दान (bath donation)और पूजा पाठ (prayer lesson) का खास महत्व होता हैं। इस दिन उपवास रखकर देवी देवताओं की पूजा करने से धन, समृद्धि, सफलता और संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्ण हो जाती हैं।

धार्मिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह(Jyeshth maah)  की पूर्णिमा(full moon) तिथि 3 जून को सुबह 11 बजकर 16 मिनट से आरंभ हो रही हैं और अगले दिन यानी 4 जून को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।  ज्येष्ठ पूर्णिमा का अधिक समय 3 जून को प्राप्त हो रहा हैं।  इस दिन उपवास  (Fasting) रखना उत्तम रहेगा। इसी दिन चंद्र देव (moon god) की पूजा और उन्हें जल अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा 4 जून दिन रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान दान करना लाभकारी रहेगा। माना जाता है कि पूर्णिमा पर पवित्र नदियों और तीर्थ स्थलों पर स्नान दान के कार्य करने से सौभाग्य (Good fortune) में वृद्धि होती हैं।