स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : वास्तुशास्त्र में गणपति प्रतिमा (Ganpati idol) के लिए रंग का विस्तार से वर्णन किया गया हैं। सफेद रंग (white) की गणपति की मूर्ति घर के वास्तुदोष को दूर करती है। सिंदूरी प्रतिमा (vermilion statue) को घर में रखने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। वास्तु अनुसार बच्चों की शिक्षा में सफलता के लिए आप पीले (Yellow) या फिर हल्के हरे रंग की गणपति प्रतिमा को स्टडी टेबल पर रख सकते हैं। कार्यक्षेत्र व आफिस में तरक्की पाने के लिए भगवान गणेश की खड़ी प्रतिमा या चित्र का चुनाव करना चाहिए।