वट सावित्री व्रत वाले दिन इन बातों का रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार(according to astrology) वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) वाले दिन भूलकर भी काले, नीले रंग के वस्त्र नहीं धारण करना चाहिए। लाल और पीले रंग के वस्त्रों को पहन कर पूजा पाठ (prayer lesson) करना उत्तम होता हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
vat sabitri brata.j

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार(according to astrology) वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) वाले दिन भूलकर भी काले, नीले रंग के वस्त्र नहीं धारण करना चाहिए। लाल और पीले रंग के वस्त्रों को पहन कर पूजा पाठ (prayer lesson) करना उत्तम होता हैं। वट सावित्री के दिन भूलकर भी बरगद की टहनी ना तोड़ें। ऐसा करने से जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। इस दिन बरगद के पेड़ की उल्टी परिक्रमा (reverse orbit) नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा परिक्रमा करते वक्त किसी का पैर नहीं लगना चाहिए। वट सावित्री व्रत वाले दिन पूजा पाठ से पहले शादीशुदा महिलाओं को सोलाह श्रृंगार जरूर करना चाहिए। बिना श्रृंगार पूजा करना अच्छा नहीं माना जाता हैं। लेकिन भूलकर भी काले रंग की चूड़ियां ना पहनें इसे शुभ नहीं माना जाता हैं।