स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिल्व पत्र (Bilva Patra) के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जो भगवान शिव(Lord Shiva) की पसंदीदा चीजों में हैं और उनका इस्तेमाल करके भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं चीजों के बारे में।
भांग (cannabis) - ज्योतिष के अनुसार अगर भांग का पत्ता या भांग का शर्बत बनाकर भोलेनाथ को चढ़ाएं तो शिव बड़े प्रसन्न होते हैं। कहते हैं जब शिव जी ने विष का पान किया था तब जहर का उपचार करने के लिए भांग के पत्तों का इस्तेमाल किया था।
धतूरा(datura) - धतूरे का फल और पत्ता औषधि के रूप में भी काम आता है। शिव जी को धतूरा अर्पित करने वाले को शिव जी धन-धान्य प्रदान करते हैं।
आक(Aak) - भगवान शिव को आक अर्पित करने से भगवान शिव उसके मानसिक और शारीरिक सभी तरह के कष्ट हर लेते हैं और उनकी गरीबी दूर करते हैं।
पीपल का पत्ता(peepal leaf) - पीपल के पत्तों पर भगवान शिव विराजमान होते हैं। जो भक्त शिव जी को पीपल के पत्ते अर्पित करते हैं शिव जी उन्हें शनि के प्रकोप से बचाते हैं।
दूर्वा (durva) - पुराणों में बताया गया है कि दूर्वा में अमृत बसा है। भगवान शिव और उनके पुत्र गणेश जी को दूर्वा बेहद पसंद है। भगवान शिव को दूर्वा अर्पित करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है।