स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार, इस बार सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima) पर 200 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस कारण सावन पूर्णिमा का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है। इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त के दिन पड़ रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) और भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन गंगा स्नान के बाद दान आदि करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
वही इस दिन यदि व्यक्ति का मन बन रहा है कि वह सोना चांदी के आभूषण खरीदे तो सावन पूर्णिमा का दिन इसके लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन अगर सोना चांदी खरीदते हैं तो घर में मां लक्ष्मी का निवास हमेशा बना रहेगा।