मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सहयोग बना रहेगा।
वृष: विरोध पक्ष को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे कदाचित आपका कोई लिहाज न करेंगे, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
मिथुन: आपकी किसी समस्या के निपटारा में संतान पाॉजिटिव रोल निभा सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कर्क : कोर्ट-कचहरी के किसी काम को अटैंड करने पर बेहतर रिजल्ट मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु भी कमजोर तेजहीन रहेंगे।
सिंह : किसी सज्जन मित्र के पॉजिटिव रुख के कारण आपकी पेचीदा बनी कोई समस्या सुलझ सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कन्या: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, कंसलटैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, वैसे शीत वस्तुओं का कम प्रयोग करें, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखें।
वृश्चिक: कोई भी नया यत्न शुरू न करें, क्योंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है, सफर भी नुक्सान परेशानी वाला होगा।
धनु: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग बेहतर रिजल्ट देगी।
मकर: किसी भी सरकारी काम के लिए सहजता के साथ कोई यत्न न करें क्योंकि सरकारी कामों के लिए सितारा कमजोर है।
कुम्भ: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे तो बढ़ेगी किन्तु भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, खान-पान अटैंटिव रह कर करें, लेन-देन के कामों में भी चौकसी बरतनी जरूरी होगी।