स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये नए साल में 7 जनवरी को रखा जाएगा।
सफला एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करें। भगवान को फल और मिठाई का भोग लगाएं। और गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न, धन और वस्त्रों का दान जरूर करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं । इस दिन तुलसी को जल देना शुभ माना जाता है और तुलसी की विधिवत पूजा भी जरूर करें।
इस दिन भजन कीर्तन जरूर करना चाहिए। एकादशी तिथि पर भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। तामसिक चीजों का भी सेवन करने से बचें। एकादशी पर किसी का अपमान न करें। वाद विवाद व झगड़ा करने से बचें।