साल 2023 का आखिरी प्रदोष व्रत कब ? जानें डेट और मुहूर्त

मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 24 दिसंबर दिन रविवार को रखा जाएगा। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन सूर्य अस्त होने से 45 मिनट पहले और सूर्य अस्त होने के 45 मिनट के बीच शिव साधना करने से शुभ फल मिलता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
prodoshbrata

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिसंबर माह के प्रदोष व्रत की तारीख : मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 24 दिसंबर दिन रविवार को रखा जाएगा। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन सूर्य अस्त होने से 45 मिनट पहले और सूर्य अस्त होने के 45 मिनट के बीच शिव साधना करने से शुभ फल मिलता है।

मार्गशीर्ष मास के प्रदोष व्रत का मुहूर्त :  मार्गशीर्ष मास के प्रदोष व्रत 24 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से आरंभ होने वाली है और इसका समापन अगले दिन यानी 25 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में प्रदोष व्रत 24 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन पूजन का मुहूर्त शाम को 5 बजकर 30 मिनट से रात्रि 8 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।