Tulsi Vivah : कब है तुलसी विवाह ?

हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। कार्तिक मास की एकादशी पर भगवान विष्णु के रूप में शालीग्राम और तुलसी की विवाह कराइ जाती है । इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 को है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tusli bivah

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। कार्तिक मास की एकादशी पर भगवान विष्णु के रूप में शालीग्राम और तुलसी की विवाह कराइ जाती है ।

इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 को है। इसके एक दिन बाद यानी 24 नवंबर 2023 को तुलसीजी का विवाह होगा। लोग अपने घरों में तुलसी विवाह के दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति का भाग्य चमकता है। तुलसी विवाह के बाद ही विवाह आदि के शुभ मुहूर्त शुरू होते हैं।