Adhik Maas Sawan Somwar 2023: खरमास में सावन का व्रत करे या नहीं?

Adhik Maas Sawan Somwar 2023: सावन के सोमवार को व्रत रखे जाते हैं। इस साल सावन में अधिकमास लगने से सावन 2 महीने का होगा और कुल 8 सावन सोमवार व्रत पड़ेंगे। क्या अधिकमास सावन सोमवार का व्रत मान्य होगा?

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
shivling

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: (Adhik Maas Sawan Somwar 2023) इस साल सावन माह की शुरुआत 04 जुलाई से हुई है और 31 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा। इसमें 18 जुलाई से 16 अगस्त की अवधि अधिमास रहेगी, जिसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है। अधिकमास लगने के कारण ही सावन दो महीने का हो गया है, जिसमें कुल 8 सोमवार पड़ेंगे। ऐसे में इस साल सावन में कुल 8 सावन सोमवारी व्रत रखे जाएंगे। इसमें 4 सोमवारी व्रत सावन के और 4 अधिकमास के होंगे।ऐसे में शिवभक्त असमंजस में हैं कि क्या अधिकमास में पड़ने वाले सावन सोमवारी का व्रत मान्य होगा या नहीं, आइये जानते हैं। 

अधिकमास या मलमास में भले ही शुभ-मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं। लेकिन व्रत,पूजा,उपासना और जप-तप की दृष्टि से इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि, अधिकमास में किए व्रत और जप से कई गुना अधिक फल मिलता है। ऐसे में इस साल सावन और अधिकमास के सावन में पड़ने वाले कुल 8 सोमवार के व्रत पूरे तरीके से मान्य होंगे। आप अपनी श्रद्धा और शक्ति से सभी व्रत रख सकते हैं।