स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : विश्कर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के दिन आफिस, दुकान, वर्कशांप, फैक्ट्री आदि जगहों पर अच्छी तरह साफ सफाई करें इसके बाद गंगाजल(Gangajal) का छिड़काव कर सभी तरह के औजारों और सामान की पूजा करनी चाहिए।
पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करें। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर इस दिन यज्ञ आदि का आयोजन करें। पूजन में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का ध्यान करना उत्तम माना जाता है। इस दिन पुष्प, अक्षत लेकर मंत्र जाप करते हुए चारों ओर अक्षत छिड़कें।
इसके बाद हाथ में और सभी मशीनों पर रक्षा सूत्र बांधें। अब विश्वकर्मा जी का ध्यान करते हुए दीपक जलाएं और पुष्प व सुपारी भगवान को अर्पित करें। इसके बाद भगवान की आरती(aarti) करें और प्रसाद का भोग लगाएं। पूजा समाप्त होने के बाद भूल चूक के लिए क्षमा मांगे और भगवान विश्वकर्मा जी (Lord Vishwakarma ) से कार्यों में सफलता की कामना करें।