41 साल बाद भारत ने लहराया परचम

भारत ने एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन घुड़सवारी (horse riding) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीत लिया है। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है।

author-image
Sneha Singh
New Update
horse riding

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन के हांगझोउ (Hangzhou) में जारी एशियाई खेलों (Asian Games-2023) के तीसरे दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। घुड़सवारी के मिश्रित टीम इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। भारत ने एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन घुड़सवारी (horse riding) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीत लिया है। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। हृदय छेदा, दिव्यकृति, सुदीप्ति हजेला और अनुष अग्रवाल की जोड़ी ने 41 साल का सूखा खत्म करते हुए घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।