IPL में खेलने को तैयार हैं ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra, मगर सामने रखी एक अनोखी शर्त

टोक्यो ओलपिंक 2020 में भारत को गोल्ड मैडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों डायमंड लीग में धमाल मचाने क़तर की राजधानी दोहा गए हुए हैं।

author-image
Kanak Shaw
New Update
neeraj chopra1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्यो ओलपिंक 2020 में भारत को गोल्ड मैडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों डायमंड लीग में धमाल मचाने क़तर की राजधानी दोहा गए हुए हैं। नीरज ने अपने इवेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में क्रिकेट और आईपीएल को लेकर अपने विचार प्रकट किए।दरअसल, एक पत्रकार के द्वारा उनके पूछा गया कि क्या जेवलिन से संन्यास लेने के बाद वो क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे? तो इसका जवाब देते हुए नीरज ने कहा, “यह कठिन है, क्योंकि क्रिकेट भी एक शारीरिक खेल है। इसमें नियम है कि आप गेंद फेकते समय हाथ नहीं मोड़ सकते।”उन्होंने आगे कहा, “अगर हाथ मोड़ने का नियम बदल दिया जाए और गेंद को भाले की तरह फेंक कि इजाजत दी जाती है, तो शायद मैं इसमें शामिल हो सकता हूं।”