एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पेरिस ओलंपिक के लिए पहलवान रीतिका हुड्डा कोच व फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 4 अगस्त को रवाना होंगी। देश से पहली बार कोई महिला पहलवान ओलंपिक के हैवीवेट (76) भार वर्ग में हिस्सा ले रही है। खेल मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी है।
जानकारी के मुताबिक रीतिका के पिता जगबीर सिंह ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ ने निजी कोच व फिजियोथेरेपिस्ट को साथ ले जाने की रीतिका को मंजूरी दे दी है। उसने मई व जून में ईमेल के जरिये इसके लिए अनुमति मांगी थी। संघ की ओर से कहा गया कि किसी के निजी कोच नहीं जा रहे हैं। खेल मंत्रालय से जारी सूची में पांच पहलवानों के कोच के अलावा उनका सहायक स्टाफ भी पेरिस जा रहा है, लेकिन इस सूची में रीतिका का नाम नहीं था। जब रीतिका ने फिर संघ से कोच मंदीप के अलावा फिजियो को भी साथ ले जाने की बात रखी। संघ की ओर से जवाब आया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण फाइल आगे नही पहुंच पाई। साथ ही संघ ने आश्वासन दिया की जल्द खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल जाएगी।