panchayat election 2023 : स्ट्रांग रूम में 24 घण्टे सीसीटीवी से निगरानी, सुरक्षा में केंद्रीय बल तैनात (Video)

पंचायत चुनाव (panchayat election 2023) को लेकर सालानपुर प्रखंड के अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट एंव बाराबनी प्रखंड के दोमहानी गर्ल्स स्कूल को डीसीआरसी केन्द्र बनाया गया था जहाँ से चुनाव की सभी गतिविधियों पर नजर रखी गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
security of strong rooms

security of strong room

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) प्रखंड में अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट एंव बाराबनी (Barabani) प्रखंड के दोमहानी गर्ल्स स्कूल (Domhani Girls School) को बनाए गया है स्ट्रांग रूम (Strong room) व मतगणना केंद्र (counting centers) जहाँ 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी साथ ही राज्य पुलिस एंव केंद्रीय बलों के जवान रहेंगे तैनात। पंचायत चुनाव (panchayat election 2023) को लेकर सालानपुर प्रखंड के अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट एंव बाराबनी प्रखंड के दोमहानी गर्ल्स स्कूल को डीसीआरसी केन्द्र बनाया गया था जहाँ से चुनाव की सभी गतिविधियों पर नजर रखी गई। शनिवार चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही शनिवार देर शाम करीब 6 बजे से ही मतदान केन्द्र से मतदानकर्मी मतदान पेटियों को लेकर डीसीआरसी केन्द्र (DCRC centers) जगणेश्वर इंस्टिट्यूट जमा करने पहुँचे। जमा कर के कर्मियो ने अपना ब्योरा बना कर अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। जहाँ पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में सभी मतदान पेटियों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में राज्य पुलिस (West Bengal Police) एंव केंद्रीय बल (central force) के जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रख कर शील कर दिया गया।

वहीं यहां पर ही बनाए गए मतगणना केंद्र पर 11 जुलाई मंगलवार को मतो की गिनती होगी और परिणामों की घोषणा की जायेगी। बता दे मतदान पेटियों में बाराबनी विधानसभा के दो प्रखंड सालानपुर एंव बाराबनी के उम्मीदवार की भाग्य फेशला होना है। बता दे सालानपुर प्रखंड में 11 ग्रामपंचायत(Gram Panchayat), 28 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) , 2 जिला परिषद पद के लिये कुल 112 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ, मतदान के साथ ही कुल 2 जिला परिषद, 28 पंचायत समिति समेत 119 पंचायत सदस्यों का भाग्य मतदान पेटियीं में बंद है। वही बाराबनी प्रखंड में 8 ग्रामपंचायत, 23 पंचायत समिति , 2 जिला परिषद (Zilla Parishad) पद, के लिये 110 बूथों में मतदान हुआ था। जिसमें 110 पंचायत सदस्य, 2 जिला परिषद समेत 23 पंचायत समिति उम्मीदवारों का भाग्य मतदाताओं ने मतदान पेटी में वेलेट पेपर में जीत की मुहर लगा कर बन्द कर दिया है।