स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में जमीन की समस्या (land problem) के कारण 61 रेलवे परियोजनाएं (Railway Projects) अटकी हुई हैं। इसे लेकर रेल मंत्री (railway Minister) अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाने का अनुरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक अटकी परियोजनाओं में से 41 ऐसी हैं जिनका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है और बाकी 20 परियोजनाओं पर काम शुरू होने के बाद ही बंद हो गया है। जिन परियोजनाओं का काम अभी शुरू नहीं हुआ है उनमें नामखाना-चंद्रनगर, चंद्रनगर-बक्खाली, तारकेश्वर-धनियाखाली, आरामबाग-चंपाडांगा, कटवा-मंतेश्वर, बजबज-पुजाली, हसनाबाद-हिंगलगंज, पुजाली-बखरहाट, मंतेश्वर-मेमारी, दानकुनी शामिल हैं।