शर्मनाक: मूर्ति विसर्जन के दौरान महिला पर उड़ेल दी शराब

काली पूजा विसर्जन के दौरान बाइक सवार एक महिला पर शराब उड़ेलने का आरोप लगा है। विरोध करने पर महिला, उसके पति और पति के दोस्त की कथित तौर पर पिटाई की गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Visarjan_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: काली पूजा विसर्जन के दौरान बाइक सवार एक महिला पर शराब उड़ेलने का आरोप लगा है। विरोध करने पर महिला, उसके पति और पति के दोस्त की कथित तौर पर पिटाई की गई। बीती रात नदिया ज़िले के शांतिपुर के श्यामबाजार इलाके में इसे लेकर तनाव फैल गया। प्रताड़ित महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी। कथित तौर पर उस वक्त वहां काली की मूर्ति विसर्जन की तैयारी चल रही थी जिसमे युवा व बुजुर्ग शामिल शामिल थे। भीड़ में कई लड़के नशे में धुत्त होकर नाच रहे थे। उसी दौरान जब उनकी बाइक वहां से गुजर रही थी तो नशे में धुत युवकों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि कुछ समझ आता क्लब के कुछ सदस्यों ने महिला पर शराब उड़ेल दी।

घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के पति और उसके दोस्त की पिटाई कर दी। वहीं उन्हें बचाने की कोशिश में महिला भी घायल हो गई। उसके बाद पीड़ित महिला को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया। शांतिपुर थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी गयी है। हालांकि, आरोपी अभी भी फरार हैं।