श्रीमद्भागवतगीता का भक्तिमयी पाठ और संकीर्तन

सूत्रों से ज्ञात है कि पंडित आकाश जी महाराज श्रीमद भागवत कथा के अलावे श्री राम कथा, शिव महापुराण कथा व अन्य पौराणिक कथाओं के वाचन में निपुण हैं। वर्तमान में जमुई से श्रीमद भागवत

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Devotional recitation and sankirtan of Srimad Bhagavad Gita

Devotional recitation and sankirtan of Srimad Bhagavad Gita

चंदन राम,एएनएम न्यूज़: बनारस के प्रयागराज से पधारे पंडित आकाश जी महाराज के मुखारविंद से दिव्य रसमयी भागवती गंगा का प्रवाह भागवत गीता का पाठ ग्राम सिमरिया गिद्धौर जिला जमुई बिहार से आयोजित हो रहा है। सूत्रों से ज्ञात है कि पंडित आकाश जी महाराज श्रीमद भागवत कथा के अलावे श्री राम कथा, शिव महापुराण कथा व अन्य पौराणिक कथाओं के वाचन में निपुण हैं। वर्तमान में जमुई से श्रीमद भागवत गीता के पाठ में श्रोता व दर्शकगण उनके धारा प्रवाह सुमधुर कथा के दीवाने हो चुके है और प्रतिदिन समय से पहले हजारों की संख्या में भक्तगण अपने अपने स्थानों पर विराजमान हो जाते है ताकि पाठ का सटीक रूप से आनंद उठाया जा सके। श्रीमद भागवत का पाठ वाचन श्री राधे कृष्ण के कथाओं पर आधारित है जिसने राधे कृष्ण की समस्त कलाओं, लीलाओं और गतिविधियों को वर्णित करता है। स्थानीय भक्तगण और निवासियों के अनुसार पंडित आकाश जी महाराज के कंठेश्वर में विशेष खासियत है, उनके मुखारविंद से पाठ वाचन और भी मधुरता का सन्देश छोड़ता है। भक्तगण पाठ के मध्य में बहुत आनंदित दिखते हैं साथ ही साथ पूरे पाठ वाचन का आनंद उठते है। सभी भक्तगणों ने आयोजक गिद्धौर निवासी मिश्रा जी की बहुत प्रशंसा की और कहा कि मिश्रा जी व उनके परिवार की तरफ से बहुत ही सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन और भक्तिमय कार्यक्रम होते रहना चाहिए।