दुर्गा पूजा पर Air India उड़ानों में परोसेगी बंगाली पकवान

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया(Air India) ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा(Durga Puja)  के दौरान कोलकाता (Kolkata) से उड़ान भरने वाले यात्रियों को त्योहार के लिए 21 से 23 अक्टूबर तक विशेष रूप से

author-image
Kalyani Mandal
New Update
airline

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया(Air India) ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा(Durga Puja)  के दौरान कोलकाता (Kolkata) से उड़ान भरने वाले यात्रियों को त्योहार के लिए 21 से 23 अक्टूबर तक विशेष रूप से बंगाली व्यंजन (Bengali cuisine) परोसे जाएंगे। एयरलाइन(Airline) ने बताया , “मेहमानों को अंडा चिकन रोल, मटन काशा (गाढ़ी ग्रेवी में मटन), मछली कबीराजी (अंडे की परत वाली दोस्त मछली) और कोराइशुतिर कचौरी (मटर कचौरी) जैसे व्यंजन पेश किए जाएंगे।” और भी बताया कि लोकप्रिय बंगाली मिठाइयाँ भी थाली का हिस्सा होंगी।