स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एयरलाइन (airline) ने बताया अकासा एयर (Akasa Air) ने गुरुवार को कोलकाता(Kolkata) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल (NSCBI) हवाई अड्डे (airport) से दैनिक उड़ान सेवाएं शुरू कीं। पूर्वी महानगर एयरलाइन का 17वां गंतव्य है और बागडोगरा के बाद पश्चिम बंगाल में दूसरा है। कोलकाता और गुवाहाटी (Guwahati) और बेंगलुरु (Bangalore)के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू कीं। एयरलाइन की फ्लाइट रोजाना शाम सवा पांच बजे बेंगलुरु से कोलकाता पहुंचेगी और शाम पांच बजकर 55 मिनट पर गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। जानकारी के मुतबिक गुवाहाटी से वापसी की उड़ान रात 9.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी और रात 9.50 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना होगी।