तृणमूल काउंसलर के खिलाफ जमीन हड़पने का आरोप

स्थानीय लोगों ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 104 के पार्षद अंजन मंडल पर कुल्टी थाने के सांकतोड़िया बाजार की जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मंडल के इशारों पर जमीन पर अचानक रातों-रात दीवार खड़ी कर दी गई है। दीवार को आखिरकार गिरा दिया गया।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Trinamool councilor

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: स्थानीय लोगों ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 104 के पार्षद अंजन मंडल पर कुल्टी थाने के सांकतोड़िया बाजार की जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मंडल के इशारों पर जमीन पर अचानक रातों-रात दीवार खड़ी कर दी गई है। जब सुबह बाजार पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वे भड़क गए और वहीं बाजार के दुकानदारों ने कुल्टी प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विमान आचार्य के पुत्र चंदन आचार्य से संपर्क किया। उन्होंने मौके पर आकर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दीवार तोड़ दी। तभी अचानक पार्षद अंजन मंडल ने फर्जी दस्तावेज से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। वही स्थानीय लोगों का दावा है कि जमीन ईसीएल की है। दीवार को आखिरकार गिरा दिया गया। हालांकि पार्षद अंजन मंडल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।