Bangladesh: बांग्लादेश सरकार ने भारत को लगभग इतने टन हिल्सा के निर्यात की दी अनुमति

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश(Bangladesh) सरकार ने बंगाल के सबसे बड़े त्योहार, दुर्गा पूजा (Durga Puja)  से पहले व्यापारियों को बंगालियों के लोकप्रिय मछली लगभग 4,000 मीट्रिक टन हिल्सा (Hilsa) भारत में निर्यात करने की अनुमति दे दी है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hilsabangladesh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश(Bangladesh) सरकार ने बंगाल के सबसे बड़े त्योहार, दुर्गा पूजा (Durga Puja)  से पहले व्यापारियों को बंगालियों के लोकप्रिय मछली लगभग 4,000 मीट्रिक टन हिल्सा (Hilsa) भारत में निर्यात करने की अनुमति दे दी है। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने 79 व्यापारिक संगठनों को भारत में 3,950 मीट्रिक टन हिलसा निर्यात (export) करने की मंजूरी दे दी है। यह आदेश 30 अक्टूबर तक वैध रहेगा।