West Bengal: दर्शनार्थियों के लिए बंद बड़ो मां मंदिर, फिर तृणमूल प्रार्थी को कैसे मिली पूजा की अनुमति?

चुनावों को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों ने इस दिन दर्शनार्थियों  के लिए बड़ो मां मंदि को बंद करने का फैसला किया गया था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
9 boro maa

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 6 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। चुनावों को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों ने इस दिन दर्शनार्थियों  के लिए बड़ो मां मंदि को बंद करने का फैसला किया गया था। लेकिन नैहाटी के तृणमूल उम्मीदवार सनत दे सुबह मंदिर में पूजा करने गये। उन्हें मंदिर के अंदर देखकर दर्शन करने आए श्रद्धालु भड़क उठे। इसके बाद जैसे ही प्रत्याशी मंदिर से बाहर निकले तो दर्शनार्थियों ने भी उनके सामने विरोध जताया। और प्रत्याशी की कार के सामने भी लोगों ने तोड़-फोड़ व हंगामा करते हुए नजर आये।