बाउरी समाज शिक्षा समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से ईसीएल कर्मी की सुनियोजित हत्या में मुख्य आरोपी कनाई बाउरी के अभी तक न पकड़े जाने पर जामुड़िया थाने के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

author-image
Sunita Bauri
New Update
bauri samaj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से ईसीएल कर्मी की सुनियोजित हत्या में मुख्य आरोपी कनाई बाउरी के अभी तक न पकड़े जाने पर जामुड़िया थाने के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि इसी माह की 11 तारीख को रात के 12 बजे ईसीएल का कर्मचारी पिंटू बाउरी नाम का व्यक्ति ड्यूटी खत्म कर जामुड़िया थाना अंतर्गत नॉर्थ सियारसोल कोलियरी स्थित अपने क्वार्टर में आया था। आरोप है कि जब वह क्वार्टर में प्रवेश कर रहे थे उसकी पत्नी डॉली बाउरी और जामुड़िया थाना अंतर्गत बीजपुर गांव निवासी कनाई बाउरी व धीरू बाउरी ने उस पर हमला कर दिया और फंदा लगाकर उसे मारने का भी प्रयास किया। पिंटू बाउरी जान बचाने के लिए क्वार्टर से बाहर आया। शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आ गए तो वह भाग गए। इसके बाद जामुड़िया पुलिस मौके पर गई और पिंटू बाउरी के लिखित मामले के अनुसार, जामुड़िया पुलिस ने पिंटू बाउरी की पत्नी डॉली बाउरी और जामुड़िया के बीजपुर निवासी धीरू बाउरी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनको आसनसोल जिला अदालत भेजा गया। मगर मुख्य आरोपी कनाई बाउरी अभी भी लापता है। इसके  खिलाफ आज जामुड़िया बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से थाने का गेट जाम कर दिया गया।