West Bengal: हेरोइन के साथ चार ड्रग्स सप्लायरों को किया अरेस्ट

बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने गुप्त जानकारी के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (Bengal STF) की टीम ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार ड्रग्स सप्लायरों (Manipuri drugs suppliers) को गिरफ्तार किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Drugs 1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने गुप्त जानकारी के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (Bengal STF) की टीम ने एक करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार ड्रग्स सप्लायरों (Manipuri drugs suppliers) को गिरफ्तार किया है। इसमें मणिपुर (Manipur) की तीन महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद मेफताहुल ईस्लाम (42), मर्लिन खोलनेलहिंग (37), नेम्पी नगैलुट (41) और नगाहनीकिम हाओकिप (42) बताये गये हैं। इनके कब्जे से एक किलो 130 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। मार्केट में इसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है। एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर मणिपुर से महिला ड्रग्स तस्कर (drug smugglers) मुर्शिदाबाद में आनेवाले हैं।