BSF ने बंदूकों और सोने की तस्करी की कोशिश की नाकाम

आजादी वाले दिन भी पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने  सीमा पार से बंदूकों और सोने (guns and gold) की तस्करी (smuggling) की कोशिश नाकाम की है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
GOLD AND GUN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आजादी वाले दिन भी पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने  सीमा पार से बंदूकों और सोने (guns and gold) की तस्करी (smuggling) की कोशिश नाकाम की है। उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल बॉर्डर आउट पोस्ट में एक बांग्लादेशी महिला (Bangladeshi woman) को भारत में प्रवेश करते समय रोककर तलाशी ली तो उसके  कपड़े में 139.980 ग्राम और अनुमानित कीमत आठ लाख 23 हदार 082 रुपये सोने के एक बिस्किट (gold biscuit) छुपा कर रखे थे। उसकी पहचान सूबेदा सुल्ताना (40) के तौर पर हुई है। वह बांग्लादेश के ढाका जिले की रहने वाली है।

मालदा जिले की सीमा चौकी महादीपुर में बीएसएफ के जवानों ने इलाके की गहन तलाशी लेने पर दो पिस्टल, सात मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए।