स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा प्रखंड में कंसाई नदी के उत्तरी इलाके में तटबंध टूटने से कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। फिलहाल इलाके में पानी लगभग उतर गया है लेकिन कई लोगों को परेशानी हुई है। ऐसे में पश्चिम मेदिनीपुर जिले और झाड़ग्राम जिले के एलपीजी वितरक बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।
इस दिन डेबरा ब्लॉक के शिमुलतला इलाके में 400 लोगों को मांस और चावल खिलाया गया। इसके अलावा खजूरी, चक्रकृपन, चकपुरुषोत्तम आदि इलाकों में बाढ़ पीड़ितों को साड़ी, चावल, दाल, सोयाबीन, तेल आदि दिया गया।
इस दिन करीब 200 लोगों को ये राहत सामग्री दी गयी। इस दिन कार्यक्रम में प्रमुख व्यवसायी झुंपा मंडल, सुदेस्ना सामंत, शुभाशीष मंडल, सत्यजीत अज़हर, शुवदीप मंडल, समरेश भंज, संतोष शीट्स व अन्य उपस्थित थे। इसके अलावा इस दिन बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप भी खोला गया।