West Bengal Violence: बम फेंकने और लोगों को मारने का ठेका

बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections) के नामांकन को लेकर बवाल मचा हुआ है। अभी तक पूरे राज्य में पांच लोगों की मौत (died) हो चुकी है। 90 से अधिक घायल(injured) हुए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
theka violence

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections) के नामांकन को लेकर बवाल मचा हुआ है। अभी तक पूरे राज्य में पांच लोगों की मौत (died) हो चुकी है। 90 से अधिक घायल(injured) हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 3 मौत दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में टीएमसी (TMC)और आईएसएफ (ISF)समर्थकों के बीच झड़प के बीच हुई। राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) आज भांगड़ के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को पेड़ से बांधकर रखा गया है और वह खुद को टीएमसी नेता शौकत मोल्ला का आदमी बताता है और उसे हिंसा करने के लिए किराये पर लगाया गया था। उसका कहना है कि दक्षिण 24 परगना के तृणमूल नेता शौकत मोल्ला ने भांगड़ इलाके में बम फेंकने और लोगों को मारने के लिए 5000 रुपये के एवज में उन्हें काम पर रखा था। उसे तमंगा और बम दिये गये थे और हिंसा के लिए बताया गया था।