सीपीएम ने स्थानीय लोगों के साथ किया बोरो कार्यालय का घेराव

सीपीएम ने पीने के पानी की मांग को लेकर बाल्टियां लेकर बोरो कार्यालय क्रमांक 4 का घेराव कर विरोध जताया। सीपीएम नेता पंकज रॉय सरकार ने कहा कि अगर नगर पालिका पानी नहीं देगी तो सीपीएम तुरंत पीने का पानी मुहैया कराएगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CPM gheraoed

CPM gheraoed the Borough Office

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सीपीएम ने पीने के पानी की मांग को लेकर बाल्टियां लेकर बोरो कार्यालय क्रमांक 4 का घेराव कर विरोध जताया। नगर पालिका दुर्गापुर के वार्ड नंबर 29 के करीब 200 लोगों को लंबे समय से पेयजल की किल्लत के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेताओं को अवगत कराने के बाद भी लंबे समय से पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। माकपा ने स्थानीय निवासियों सहित बरो कार्यालय क्रमांक 4 का घेराव कर विरोध जताया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के निदेशक मंडल के सदस्य धर्मेंद्र यादव के कमरे के बाहर बाल्टी लेके विरोध किया। सीपीएम नेता पंकज रॉय सरकार ने कहा कि अगर नगर पालिका पानी नहीं देगी तो सीपीएम तुरंत पीने का पानी मुहैया कराएगी। प्रखंड कार्यालय के एक अधिकारी के आश्वासन पर करीब आधे घंटे बाद धरना उठ गया। कोकोवेन थाना के पुलिस मौके पर पहुंची।