एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा प्रखंड के जालिमंडा ग्राम पंचायत संख्या 6 के चकसाहपुर इलाके में करीब 20 दिन पहले करीब 2 लाख रुपये की लागत से ढलाई ग्रामीण सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन 20 दिन बाद ही ढलाई सड़क पर जगह-जगह दरारें आ गईं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।
उन्होंने शिकायत की कि, 'यह घटना सड़क निर्माण कार्य की घटिया गुणवत्ता के कारण हुई है। हम चाहते हैं कि काम सही तरीके से हो। अगर सड़क बनने के 20 दिन बाद ही यह स्थिति हो गई तो यह सड़क कितने दिन और टिक पाएगी?'