207 कोबरा बटालियन कैम्प परिसर में घूमधाम से मनाया गया CRPF का 86वां स्थापना दिवस

इस खास मौके पर, 207 कोबरा बटालियन, शालबोनी, पश्चिम बंगाल के कैम्प परिसर में भी आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वां स्थापना दिवस बडे घूमधाम से मनाया गया। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 CRPF

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज, भारत के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का 86वां स्थापना दिवस है।

इस खास मौके पर, 207 कोबरा बटालियन, शालबोनी, पश्चिम बंगाल के कैम्प परिसर में भी आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वां स्थापना दिवस बडे घूमधाम से मनाया गया। 

इस दौरान बटालियन परिसर में वृक्षारोपण किया व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

इस शुभ अवसर पर जवानों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें बटालियन के कार्मिको ने अपनी खेल दक्षता का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र सिंह कठायत, कमाण्डेंट-207 कोबरा के साथ सभी अधिकारीगण एंव अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए।

इस कार्यकम के दौरान रार्वप्रथम कमाण्डेंट, देवेन्द्र सिंह कठायत द्वारा क्वार्टर गार्ड में सलामी ली एंव शहीदो के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया।