Kulti: अवैध कोयला खदानों पर चला डोजर

कुल्टी (Kulti) थाना क्षेत्र के बीसीसीएल दामागोड़ीया ओपनकास्ट कोयला खदान के बोड़ीरा पेच साइड पुलिस(police) एंव बीसीसीएलप्रबंधन (BCCLManagement) द्वरा डोजरिंग कर सभी अवैध रेट हॉल को बंद कर दिया गया

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kullti khadan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, कुल्टी: कुल्टी (Kulti) थाना क्षेत्र के बीसीसीएल दामागोड़ीया ओपनकास्ट कोयला खदान के बोड़ीरा पेच साइड पुलिस(police) एंव बीसीसीएलप्रबंधन (BCCLManagement) द्वरा डोजरिंग कर सभी अवैध रेट हॉल को बंद कर दिया गया। इस संबंध में बीसीसीएल सुरक्षा अधिकारी प्रवीर कुमार पाल (Praveer Kumar Pal) ने बताया कि कई बार कोलियरी प्राधिकरण (colliery authority) द्वरा यह कारवाई की जाती है। बाउजूद इसके बार बार यह अवैध खनन के लिऐ रेट होल बना कर कोयला खनन करना आरम्भ हो जाता है। और वे अवैध रेट होल में खनन के दौरान हमेसा धसान का डर बना रहता है। इसलिए इस अवैध कोयला खनन कारोबार को रोकने के लिए अभियान चला कर डोजरिंग (dodgering) की जा रही हैं।