स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 16 मई को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal cracker factory) में हुए विस्फोट(blast) में 12 लोगों की मौत होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एगरा (Egra) के खड़ीकुल गांव के निवासियों से माफी मांगी। उन्होंने बताया कि "प्रशासनिक विफलता" के कारण घटना हुई। यह भी बताया कि अगर पुलिस की खुफिया शाखा ने तुरंत कार्रवाई की होती तो घटना को "टल" किया जा सकता था। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि वे किसी भी अवैध पटाखे बनाने वाली इकाई में आते हैं तो पुलिस को सूचित करें।