सुभाष घासी के घर पहुंची फोरेंसिक टीम

आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के संकतोरिया में विगत शुक्रवार देर रात हुए विस्फोट की जांच के लिए सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम एंव बम निरोधक दस्ते के साथ दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुँची। इसी क्रम में पुलिस ने घर को कब्जे में रखा है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Forensic team

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, आसनसोल: आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के संकतोरिया फांड़ी अंतर्गत वार्ड नंबर 104 के मायलागदा 11 नंबर इलाका में एक घर विगत शुक्रवार देर रात हुए विस्फोट की जांच के लिए सोमवार सुबह फोरेंसिक टीम एंव बम निरोधक दस्ते के साथ दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुँची। बता दे कि बीते शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे सुभाष घासी के घर मे तेज आवाज के साथ विस्फोट हुई थी जिसमे रसोई घर के एलबेस्टर की छत जोड़ ऊपर उड़ गई थी। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस ने घर को कब्जे में रखा है। जिससे मामले की जांच की जा सके। मामले में पहले ही पिता सुभाष घासी एंव पुत्र सागर घासी पुलिस हिरासत में है। सोमवार मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम एंव बम निरोधक दस्ते के साथ दमकल की टीमें भी मौके पर पहुँची एंव घटना स्थल से विभिन्न सबूतों एंव सेंपल को इकट्ठा किया। फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान सुभाष घासी की पत्नी बेबी घासी से घटना को लेकर पूछताछ भी की। घटना के बाद पड़ोस में रह रही है सुभाष घासी के पत्नी बेबी घासी ने कहा कि मामले को लेकर जल्द जाँच किया जाये क्योंकि वह अपना घर मे नही रह पा रही है। पुलिस द्वारा जाँच के बाद ही उनको घर देने की बात कही गई है। उन्होंने ने बताया कि घर मे हुए विस्फोट को लेकर उन्हें कोई जानकारी नही है। बस विस्फोट हुआ यह जानकारी है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जवाब उन्होंने दिया है।