BREAKING: राशन घोटाला! क्या रिहा हो रहे ज्योतिप्रिय मल्लिक?

राशन भ्रष्टाचार मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को कोर्ट में पेश किया गया। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ईडी मंत्री को सात दिन और अपनी हिरासत में रखना चाहती है। उधर, मंत्री ने आज जमानत के लिए अर्जी नहीं दी।

author-image
Sneha Singh
New Update
corruption 1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राशन भ्रष्टाचार मामले (ration corruption case) में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Jyotipriya Mallik) को कोर्ट में पेश किया गया। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ईडी (ED) मंत्री को सात दिन और अपनी हिरासत में रखना चाहती है। उधर, मंत्री ने आज जमानत के लिए अर्जी नहीं दी।