एक्शन मूड में पूर्व न्यायाधीश, लोगों ने लगाये चोर-चोर के नारे

वह मतदान शुरू होने से पहले सुबह साढ़े पांच बजे से ही बूथों के आसपास घूम रहे हैं और जब भी वह अन्याय देख रहा है तो अपनी पुरानी भूमिका में दिख रही है। लेकिन इस बार तमलुक बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के माथे पर 'चोर' का नारा जुड़ गया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
frmr judj

Abhijeet Gangopadhyay in action mood

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पूर्व जज और तमलुक से बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय सुबह से ही एक्शन मूड में हैं। वह मतदान शुरू होने से पहले सुबह साढ़े पांच बजे से ही बूथों के आसपास घूम रहे हैं और जब भी वह अन्याय देख रहा है तो अपनी पुरानी भूमिका में दिख रही है। लेकिन इस बार तमलुक बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय के माथे पर 'चोर' का नारा जुड़ गया। ज्ञातव्य है कि इस दिन तमलुक से भाजपा उम्मीदवार मतदान प्रक्रिया देखने के लिए हल्दिया के वार्ड नंबर 17 में दिघासीपुर बोर्ड प्राइमरी स्कूल गए थे। उनकी शिकायत थी कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट को वहां बैठने नहीं दिया जा रहा है। इसके बारे में पूछताछ करते समय उन्हें कुछ स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें घेरकर "चोर" के नारे लगने लगे। लोगों ने नारे लगाते हुए कहा है कि "पूर्व न्यायाधीश एक चोर है जिसने लोगों की नौकरी खा ली।" लेकिन अभिजीत गंगोपाध्याय इस मुद्दे को ज्यादा तूल देने को तैयार नहीं हैं।