West Bengal: राजभवन की जांच के दायरे में आ गई निजी विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली

पश्चिम बंगाल में सरकारी विश्वविद्यालयों (public universities) के साथ साथ अब राज्य में संचालित निजी विश्वविद्यालय भी राजभवन (Raj Bhavan) की जांच के दायरे में आ गए हैं। राज्यपाल(Governor) सी.वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) ने आज बताया कि राज्य में संचालित

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Governor bose

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में सरकारी विश्वविद्यालयों (public universities) के साथ साथ अब राज्य में संचालित निजी विश्वविद्यालय भी राजभवन (Raj Bhavan) की जांच के दायरे में आ गए हैं। राज्यपाल(Governor) सी.वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) ने आज बताया कि राज्य में संचालित उन निजी विश्वविद्यालयों (private universities) के खिलाफ पूरी जांच शुरू की जानी चाहिए जिनके खिलाफ शिकायतें उनके कार्यालय तक पहुंची हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी (Warning) दी कि जब तक इन निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और उन्हें क्लीन चिट नहीं मिल जाती तब तक उनके लाइसेंस नवीनीकृत नहीं किए जाएंगे।