कुल्टी में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती (वीडियो)
कुल्टी में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई और साथ ही हनुमान जयंती के अवसर पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के साथ नगर परिक्रमा शांतिपूर्वक समाप्त किया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आज कुल्टी में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दिन कुल्टी के केंदुआ बाजार क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के साथ नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालु ने वीर ध्वज लेकर ढाक ढोल बजाते हुए शहर कि परिक्रमा की। वहीं, भक्तों को इस दिन की शोभायात्रा में शिव पार्वती के रूप में सजे-धजे भी देखा गया। शोभायात्रा केंदुआ बाजार बजरंगबली मंदिर के सामने से शुरू होकर 6 नंबर गेट, 12नंबर लोको लाइन, रांचीग्राम, पत्थर खाद, ईंटाभट्टा से गुजरा और फिर केंदुआ बाजार में समाप्त हुआ। इस दौरान प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच इस शोभायात्रा को शांतिपूर्वक समाप्त किया गया।