पोल्ट्री फार्म में मरी पड़ी हैं सैकड़ों मुर्गियां! क्या है कारण

हालांकि सूत्रों का कहना है कि चिकन कंपनी कह रही है कि बर्ड फ्लू नहीं है। फार्म मालिक की बदइंतजामी के कारण इतनी सारी मुर्गियां एक साथ मर गईं। और इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bird flu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा ब्लॉक के चलतगेरिया इलाके में ईश्वर सामंत नाम के व्यक्ति के पोल्ट्री फार्म में सैकड़ों की संख्या में मरी हुई मुर्गियां पड़ी हैं। इनके साथ ही अन्य पोल्ट्री मुर्गियों को भी पाला जा रहा है। बदबू आते ही इलाके में बर्ड फ्लू की आशंका की खबर फैल गई। इसके बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। फार्म मालिक के मुताबिक, "कंपनी की मुर्गियां सबकुछ कर देंगी।"

हालांकि सूत्रों का कहना है कि चिकन कंपनी कह रही है कि बर्ड फ्लू नहीं है। फार्म मालिक की बदइंतजामी के कारण इतनी सारी मुर्गियां एक साथ मर गईं। और इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।