एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के चौथे दिन गणतंत्र दिवस के दिन कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम आयोजित किया गया। देर शाम को ऑर्केस्ट्रा का उद्घाटन घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया। देर शाम बांग्ला फिल्म अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी ने लोगों को खूब झूमाया। विधायक समीर कुमार महंती ने पौधा देकर अभिनेत्री का स्वागत किया। कौशानी मुखर्जी ने दोनों हाथ उठाकर उपस्थित दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार किया और बांग्ला तथा हिंदी गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने हिंदी गीत “तुने मारी एंट्री यार..... दिल में बाजी घंटी यार” समेत कई गीत गाकर उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया। उन्होंने एक से बढ़कर एक बांग्ला और हिंदी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक ने विधायक ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद मुनका, सचिव मानव केड़िया को भी सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक समीर महंती की पत्नी नयना महंती, प्रंखड प्रमुख धनंजय करुणामय, गौतम दास, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, राजू सिंह, प्रणव बेरा, राकेश मोहंती, शुभदीप दास, विशाल बारिक, राजा बारिक, मिथुन कर समेत सैकड़ों पुरुष और महिला दर्शक उपस्थित थे।